वृद्धजनों के सम्मान की प्रेरणा देता है साहित्य - आचार्य शर्मा,विश्व हिन्दी दिवस पर पुलगांव वृद्धाश्रम में डॉ.शर्मा ने पुस्तकें भेंट कर किया सम्मान
दुर्ग। विश्व हिन्दी दिवस पर पुलगांव वृद्धाश्रम दुर्ग में आचार्य डॉ.महेश चन्द्र शर्मा ने वृद्धजनों को अपनी पुस्तकें भेंट की यहां के साथ उन्होंने वृद्धजनों का आत्मीय सम्मान करते हुवे सभी को वस्त्र भी भेंट किये। वहीं सप्रेम तिल-गुड़ का स्वल्पाहार भी कराया। इस दौरान डॉ. शर्मा ने कहा कि-"केवल आयु के कारण नहीं अपितु अनुभव ज्ञान के कारण भी वृद्धजनों का सम्मान करते हुए उनका मार्गदर्शन और आशीर्वाद लेना चाहिये। अभी उनके पास पढ़ने के लिए पर्याप्त समय भी होता है, उनमें रुचि भी है। छत्तीसगढ़ में पर्याप्त साहित्य रचा गया है। विश्व हिन्दी दिवस पर अपनी दो पुस्तकें "साहित्य और समाज" एवं "गागर में सागर" बुज़ुर्गों को भेंट करते हुए मुझे खुशी है। साहित्य समाज का दर्पण होता है। इससे प्रेरणा लेकर यदि समाज वृद्धों की सेवा करे तो अच्छा वातावरण बनेगा।" इस दौरान वृद्धजनों ने आचार्य डॉ.महेश चन्द्र शर्मा को आयु,विद्या,यश और शक्ति बढ़ने का शुभाशीष दिया। प्रबंधक दीपक चापिरा एवं उनके स्टाफ से पार्थ सिंह मेश्राम आदि भी इस दौरान उपस्थित थे।