यही है वो मास्टर माइंड जिसने संसद भवन में सेंध मार सुरक्षा व्यवस्था की खोल दी थी पोल, थाने में किया आत्मसमर्पण

यही है वो मास्टर माइंड जिसने संसद भवन में सेंध मार सुरक्षा व्यवस्था की खोल दी थी पोल, थाने में किया आत्मसमर्पण

नई दिल्ली। संसद की सुरक्षा में चूक मामले में दिल्ली पुलिस ने गुरुवार रात को ललित मोहन झा ने कर्तव्य पथ थाने में जाकर आत्मसमर्पण कर दिया। इस बात की जानकारी दिल्ली पुलिस ने दी है।

ललित घटना के बाद से ही फरार चल रहा था। ललित को इस घटना में मास्टर माइंड बताया जा रहा था और इसकी तलाश में पुलिस लगातार जगह-जगह छापे मार रही थी। संसद सुरक्षा उल्लंघन मामले पुलिस ने इससे पहले पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन ललित के बारे में कहीं कोई सुराग नहीं मिल पा रहा था। इससे पहले खबर आई थी कि ये राजस्थान में कहीं छिपा बैठा है लेकिन इसने खुद थाने में पहुंचकर खुद को पुलिस के हवाले कर दिया।