दुर्ग क्राइम ब्रांच एवं एसीसीयू में तैनात 16 कर्मचारी हुए इधर से उधर

दुर्ग क्राइम ब्रांच एवं एसीसीयू में तैनात 16 कर्मचारी हुए इधर से उधर

भिलाई नगर, 15 दिसंबर। दुर्ग जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामगोपाल गर्ग ने आज क्राइम ब्रांच एवं एसीसीयू में तैनात दो प्रधान आरक्षक, बारह आरक्षक सहित 14 कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से विभिन्न स्थानों के लिए रवानगी दे दी गई है।
आज ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामगोपाल गर्ग द्वारा तत्काल 14 आरक्षक एवं प्रधान आरक्षकों को विभिन्न स्थानों के लिए रवानगी देते हुए रिलीव कर दिया गया है। जारी आदेश में इन कर्मचारियों को बोरी अमलेश्वर, लिटिया सेमरिया, धंमधा,जामगांव आर, थानों के लिए रवाना किया गया है। ये कर्मचारी लंबे समय से एसीसीयू में जमे हुए थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामगोपाल गर्ग ने आज संध्या एक आदेश जारी कर एसीसीयू के निरीक्षक संतोष मिश्रा को 14 कर्मचारियों के विभिन्न थानों में अस्थाई तौर पर आगामी आदेश तक पदस्थ करने के आदेश भेज कर उन्हें तत्काल रवानगी देने के आदेश दिए। आदेश के तहत एसीसीयू शाखा में पदस्थ प्रधान आरक्षक कपिल यादव, शिव तिवारी, आरक्षक नितिन राजपूत, अमित दुबे, प्रदीप यादव, मोहम्मद शमीम खान, मोहम्मद फारूक अहमद, धीरेंद्र यादव, शोभित सिन्हा, लुभेन्द कुमार टंडन, रमेश पांडेय, सतेन्द्र मढरिया, एवन कुमार बंछोर, केशव प्रसाद साहू सहित 14 लोगों पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने एसीसीयू से हटा कर दूसरे स्थान पर पदस्थ किया गया है।