वन विभाग का अधिकारी लाखों की बेस कीमती लकड़ी के साथ गिरफ्तार

वन विभाग का अधिकारी लाखों की बेस कीमती लकड़ी के साथ गिरफ्तार

जशपुर। जशपुर वनमंडल के पत्थलगांव परिक्षेत्र में आज वन अमला द्वारा साल की 63 नग अवैध लकड़ी चिरान जब्त किया गया है। इस मामले का आरोपी कोई और नहीं बल्कि वन विभाग का ही एक अधिकारी है।

जानकारी के मुताबिक पत्थलगांव वन अमले के हत्थे चढ़ा तस्कर विभाग में DFO के पद पर पदस्थ है. उसके कब्जे से जब्त लकड़ी की अनुमानित कीमत 1 लाख रुपये आंकी गई है. आरोपी के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 26 एवं चिरान अधिनियम के तहत कारवाई की जा रही हैl