अव्यवस्था: छत्तीसगढ़ के 51 राष्ट्रीय खिलाड़ी ट्रेन के टॉयलेट के पास बैठकर किए सफर, साथ गए मैडम बच्चों को छोड़ पहले ही लौट आई थी
रायपुर। प्रतियोगिता में शामिल होने दिल्ली गए छत्तीसगढ़ के 51 राष्ट्रीय खिलाड़ियों को ट्रेन के टॉयलेट के पास बैठकर सफर करना पड़ा। बच्चों ने कहां की जो मैडम उन्हें दिल्ली लेकर गई थी वह पहले ही छत्तीसगढ़ लौट आई थी। छोटे-छोटे बच्चों के साथ हुए घटना की चर्चा आज पूरे प्रदेश में है।
राष्ट्रीय स्तर के जिमनास्टिक खिलाड़ियो को राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए दिल्ली ले जाया गया पर अव्यवस्थाओं को लेकर बच्चे इतने दुखी है कि दुबारा कही बाहर जाने के नाम से भी उन्हें डर लगने लगा है। बच्चों को दिल्ली से छत्तीसगढ़ तक का सफर बोगी के वॉशरूम के पास बैठकर करना पड़ा। जवाबदार जो बच्चो को लेकर आप साथ अपनी जवाबदारी में लेकर दिल्ली गए थे वो उन्हें वही छोड़कर वापस आ गए थे।
बता दें कि 18 दिसंबर से 23 दिसंबर तक देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित होने वाली 67 वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता में भाग लेने छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों से जिमनास्टिक के 14 ,17 एवं 19 वर्ष के जिमनास्टिक खिलाड़ी दिल्ली गई हुई थी। 51 खिलाड़ियों का यह दल 22 दिसंबर को संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से दिल्ली से वापस छत्तीसगढ़ आए। खिलाड़ी छात्र-छात्राओं की समस्या यह थी कि उनके दल प्रबंधक ने स्लीपर कोच में रिजर्वेशन करवाया पर टिकट कन्फर्म नही हो पाया जिसके चलते ये राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी बच्चो को बोगी के वॉशरूम के पास दिल्ली से सफर करने को मजबूर हो गए। दुर्भाग्य जनक बात यह है कि जिस मैडम को इन बच्चों को सुरक्षित दिल्ली ले जाने और वापस छत्तीसगढ़ लाने की जवाबदारी दी गई थी वो दो दिन पहले ही अपने घर वापस आ गई। अब देखना यह है कि प्रशासन इस पर क्या कार्रवाई करती है।