नमाज पढ़ने के दौरान रिटायर्ड पुलिस अफसर पर आतंकियों ने बरसाई गोली, मौत
बारामूला- जम्मू-कश्मीर से फिर एक बार आतंकियों की कायराणा हरकत सामने आया है. रविवाद की सुबह एक मस्जिद में नमाज पढ़ने के दौरान रिटायर्ड पुलिस अफसर की गोली मार कर हत्या कर दी गई है. इस घटना के बाद इलाके में सर्चिंग तेज कर दी गई है.
जम्मू-कश्मीर के बारामूला में रविवार सुबह आतंकियों ने एक रिटायर्ड एसएसपी मोहम्मद शफी की गोली मारकर हत्या कर दी। शफी गांटामूला शीरी मस्जिद में सुबह की नमाज पढ़ रहे थे। उसी दौरान आतंकियों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। अस्पताल ले जाने के दौरान उनकी मौत हो गई। कश्मीर जोन पुलिस ने सोशल मीडिया पर सुबह 8.30 बजे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा इसकी जानकारी दी. बता दें कि जम्मू-कश्मीर में पिछले 4 दिनों में यह तीसरी बड़ी आतंकी वारदात है। इससे पहले 21 दिसंबर को राजौरी में आतंकियों ने सेना के काफिले पर हमला किया था। जिसमें 5 जवान शहीद हो गए थे। 23 दिसंबर को आतंकियों ने अखनूर में घुसपैठ की कोशिश की थी। सुरक्षाबलों की गोलीबारी में एक आतंकी मारा गया था।