जर्जर सड़क को ठीक करवाने नमिता की पहल, सड़क के दोनों तरफ होगा “पाथ-वे” , वार्ड विधायक प्रतिनिधि बनते ही Action मोड

जर्जर सड़क को ठीक करवाने नमिता की पहल, सड़क के दोनों तरफ होगा “पाथ-वे” , वार्ड विधायक प्रतिनिधि बनते ही Action मोड

भिलाई नगर, । वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन द्वारा वार्ड-20 का प्रतिनिधि नियुक्त होने के बाद श्रीमती नमिता हांडा ने वार्ड की जर्जर सड़क की मरम्मत कर दोनों तरफ पाथ-वे निर्माण कार्य का आज श्रीगणेश किया है।यहां से आने जाने वाले वैशाली नगर के रहवासी दोपहिया वाहन चालकों को इस सड़क पर बन चुके छोटे छोटे गड्ढों की वजह से आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। स्कूल, मार्केट और घर की स्ट्रीट तक आने के लिए इसी सड़क से लोगों को अक्सर आना जाना पड़ता था। वो स्वयं भी इस सड़क से आती जाती रहीं, इस सड़क को ठीक करवाने की बात शुरू से मेरे मन में थी। वैशाली नगर वार्ड से विधायक प्रतिनिधि बनने के बाद क्षेत्र के विकास में एक छोटी सी पहली शुरुआत मैंने आज इस सड़क की मरम्मत के रूप में की है। बहुत जल्द यह सड़क आने जाने के लिए अपने सुगम और व्यवस्थित रूप में वैशाली नगर वार्ड के नागरिकों को मिलेगी। उन्होंने बताया कि सड़क के दोनों ओर पाथ-वे भी बनाया जाएगा जिसके लिए कार्य का श्रीगणेश अभी अभी हुआ है। उन्होंने वार्डवासियों से अनुरोध किया है कि क्षेत्र के विकास और राज्य तथा केंद्र सरकार की जनोपयोगी योजनाओं का लाभ सभी तक पहुंचाने के लिए हम सभी मिलकर प्रयास करेंगे और क्षेत्र की समस्याओं का निराकरण भी करेंगे।