छत्तीसगढ़ में भाजपा नेता को गोली मारने वाला आरोपी महाराष्ट्र में पकड़ा गया

छत्तीसगढ़ में भाजपा नेता को गोली मारने वाला आरोपी महाराष्ट्र में पकड़ा गया

कांकेर। छत्तीसगढ़ के पखांजूर में भाजपा जिला उपाध्यक्ष और पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष असीम राय को गोली मारने वाले शूटर विकास तालुकदार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वारदात को अंजाम देने के बाद शूटर फरार था. पुलिस ने आरोपी विकास को महाराष्ट्र के गढ़चिरौली से गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त पिस्टल को भी बरामद कर लिया गया है. हालांकि इस मामले का खुलासा पुलिस ने अभी नहीं किया है। BJP नेता के हत्या मामले में पुलिस ने 12 आरोपियों को चिन्हाकृत किया है। गोली मारने वाला शूटर विकास तालुकदारवही आरोपी है जिसने 2016 में गोंडाहूर थाना अंतर्गत राजनांदगांव के एक व्यापारी को गोली मारकर लूट की घटना को अंजाम दिया था।वर्तमान में उसी शूटर को असीम राय की हत्या करने की डील सात लाख रुपये में दी गई थी।

भाजपा जिला उपाध्यक्ष असीम राय की हत्या मामले में पुलिस ने 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. मुख्य शूटर विकास तालुकदार फरार था, जिसमें पुलिस ने आज महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया. शुक्रवार को एसपी दिव्यांग पटेल ने मामले का खुलासा करते हुए बताया था कि नगर पंचायत अध्यक्ष बप्पा गांगुली, पार्षद विकास पाल, जितेंद्र बैरागी ने भाजपा जिला उपाध्यक्ष को मारने 7 लाख में सुपारी दी थी।

आपको बता दें कि कांकेर जिले में हुए भाजपा नेता असीम राय के हत्या मामले का पुलिस ने शुक्रवार को को किया है। मुख्य आरोपी कांग्रेस नेता कांग्रेस नेता बप्पा गांगुली पार्षद विकास पाल सहित 12 लोगों को आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में कांग्रेसी नेता बप्पा गांगुली, कांग्रेसी पार्षद विकास पाल,  जितेंद्र बैरागी, तपन मंडल, सुजीत मांझी, रिपन, जयंत, नील रतन, विकास तालुकदार, गोपी दास, शूटर विकास तालुकदार सहित 12 आरोपी शिनाख्त किए गए. Sp ने बताया सोमेन मंडल के माध्यम से पैसा का लेन देन किया गया है। 7 लाख रु में सुपारी दी गई थी.

गौरतलब है कि कुछ समय पहले नगर पंचायत अध्यक्ष पद को लेकर काफी विवाद चल रहा था. बीजेपी नेता असीम राय के नेतृत्व में नगर पंचायत अध्यक्ष बप्पा गांगुली के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था, जिस पर 15 जनवरी को मतदान होना था. इससे पहले ही बीजेपी नेता असीम राय की हत्या करवा दी गई. आप को बता दें कि 7 जनवरी की रात पखांजूर के पुराना बाजार के पास थाने से महज कुछ ही दूरी पर बीजे नेता और जिला उपाध्यक्ष असीम राय गुजर रहे थे. इसी दौरान अज्ञात लोगों ने उन्हें गली चला दी. असीम राय पखांजूर नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष भी थे.