विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयुष्मान कार्ड पंजीयन एवं वितरण कार्य का किया अवलोकन*
*
दंतेवाड़ा,। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर संजय बसाक ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्राम पंचायत पहुरनार एवं चेरपाल शिविर में आयुष्मान कार्ड के पंजीयन एवं वितरण का अवलोकन किया। अवलोकन के दौरान उन्होंने शिविर में आए लोगों का शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए तथा आयुष्मान कार्ड से होने वाले लाभ के बारे में जिले के अंतिम व्यक्ति तक उक्त योजना का लाभ पहुंचाने के संबंध में अनिवार्य रूप से जानकारी देने के लिए कहा। इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत चेरपाल के उप स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया तथा वहां पर उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी ली । निरीक्षण के दौरान खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ गौतम कुमार जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ राजेश राय मौजूद थे।