रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले भाजपा द्वारा मंदिरों, तीर्थस्थलों एवं पूजास्थलों का स्वच्छता अभियान प्रारंभ
दुर्ग । अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले 14 जनवरी से 22 जनवरी तक देशभर के सभी तीर्थ स्थलों मंदिरों एवं पूजा स्थलों में स्वच्छता अभियान चलाया जाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर पहले दिन चण्डी शीतला मण्डल द्वारा जिला भाजपा अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा के नेतृत्व एवं दुर्ग शहर विधायक गजेन्द्र यादव की विशेष उपस्थिति में वार्ड क्रमांक 7 लुचकीपारा में श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर में स्वच्छता अभियान चलाया तत्पश्चात लुचकी तालाब के किनारे स्थित आसपास के गणेश मंदिर, हनुमान मंदिर, शिव मंदिर के परिसरों की साफ सफाई की गई। जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा और विधायक गजेंद्र यादव ने स्वयं हाथ में झाड़ू पकड़कर मंदिरों के अंदर और बाहर साफ सफाई की।