चुनकट्टा में क्रिकेट का महासंग्राम का आगाज, महिला ओर पुरुष वर्ग में अलग अलग मुकाबला होगा

चुनकट्टा में क्रिकेट का महासंग्राम का आगाज, महिला ओर पुरुष वर्ग में अलग अलग मुकाबला होगा

 पाटन।  न्यू ज्योति क्रिकेट क्लब चुनकट्टा व समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से ग्राम चुनकट्टा( सेलूद)में  टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता  क्रिकेट का महासंग्राम 2024 का आयोजन  किया जा रहा है। पहले दिन इस इस स्पर्धा को शुरुआत के अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्रीमती दिव्या  कलिहारी थी। अध्यक्षता सरपंच भूषण सोनवानी ने की। विशेष अतिथि पत्रकार बलराम यादव, समाज सेवी बल्लू राय, अजय राजपूत, चैनसिह सहित अन्य थे। अतिथियों का स्वागत बसंत साहू अन्य खिलाड़ियों ने किया। अतिथियों ने बल्लेबाजी कर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर स्पर्धा की शुरुआत किया। दूसरे दिन  बालिकाओं का विशेष मैच  मतवारी गर्ल्स इलेवन एवं  गर्ल्स इलेवन भन्सुली के मध्य 6,6 ओवर का मैच खेला गया । जिसमे पहले मतवारी की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 6ओवर में 4 विकेट खोकर 55 रन  बनाये और 56 रन का टारगेट दिया रन चेस करते हुवे भन्सुली की टीम 6ओवर पर 38रन ही बना पाई  और मतवारी गर्ल्स इलेवन 17 रन से विजयी हुई ।प्लेयर आफ द मैच राखी बनी जिसने 25 रन की पारी खेल कर अपने टीम को जीत दिलाया इस मौके पर सरपंच भूषण सोनवानी ने बालिका खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा खेल को खेल भावना से खेलना चाहिये ।लड़कीयों को खेलने के लिए माता पिता बच्चों का दोस्त बन कर सहयोग करें ताकि लड़कियां भी खुलकर खेल सके इस मौके पर कोच अशोक रिगरी  एवं भवानी शंकर यादव एवं आस पास के खिलाडी मौजूद रहे ।प्रवेश शुल्क मात्र 400  रु रखा गया है  प्रथम पुरस्कार 10001 रु नगद  व वीनर ट्रॉफी द्वितीय पुरुस्कार 7001 रु नगद व रनर अप ट्रॉफी  ,तृतीय पुरुस्कार 5001 रु नगद व रनर अप ट्रॉफी  व चतुर्थ पुरुस्कार 3001 रु नगद व रनर अप ट्रॉफी  दिया जाएगा इसके अलावा अन्य विशेष पुरुस्कार भी रखे गए है ।यहां जानकारी कुलदीप यादव  बसंत साहू ने दी साथ मे समिति के अमित,मिथलेश, जागीर,अजित,नरसिंग साहू,मलिंगा, बिरेन्द्र आदि उपस्थित रहे।