सिक्ख धर्म के 10वें गुरु, गुरू गोविन्द सिंह जी के पूरब पर्व पर बसना नगर मे निकाली जा रही प्रतिदिन नगर कीर्तन

सिक्ख धर्म के 10वें गुरु, गुरू गोविन्द सिंह जी के पूरब पर्व पर बसना नगर मे निकाली जा रही प्रतिदिन नगर कीर्तन

बसना: सिख धर्म के दसवें और अंतिम गुरू गोविन्द सिंह जी के पूरब पर्व के अवसर पर गुरूद्वारा साहिब बसना के सदस्यों द्वारा प्रतिदिन भोर मे नगर कीर्तन के माध्यम से गुरूजी के अमर संदेशों को कीर्तन के माध्यम से प्रचारित प्रसारित कर रहे है।

 प्रतिदिन गुरूद्वारा साहिब से नगर के मुख्य चौक से होकर सभी मुहल्ले में जाकर गुरू के संदेशों को कीर्तन के माध्यम से सिक्ख समाज के सभी उम्र के लोग गुरूजी के संदेशों को लोगों तक पहुंचा रहे है।

  वही 17जनवरी को गुरूद्वारा साहिब मे शब्द कीर्तन चलता रहा,,,,सिक्ख धर्म के दसवें व अंतिम गुरू, गुरू गोविन्द सिंह जी के पूरब पर्व के अवसर पर आज 18 जनवरी दिन गुरूवार को बसना गुरूद्धारा साहिब मे प्रभात फेरी के साथ दिनभर शबद कीर्तन चलता रहेगा ।

 गुरू नानक धर्म शाला मे दोपहर लंगर के बाद 3बजे शोभायात्रा निकाली जावेगी। जिसमे पंज प्यारे की अगुवाई में महिला किर्तन दल, झांकी, अखाड़ा दल आकर्षण के केन्द्र होंगे ।