गैस कटर से ATM मशीन काट उड़ा ले गए 6.90 लाख रुपये
भोजपुर. बिहार के आरा में अपराधियों के द्वारा बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है. घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.बिहार के भोजपुर में चोरों ने बड़े आराम से एटीएम काट 6.90 लाख ले उड़े. घटना को मात्र 10 मिनट में अंजाम दिया. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. इसमें साफ देखा जा सकता है कि आराम से गैस कटर से 10 मिनट तक चोर एसबीआई का एटीएम काटते हैं. यह घटना आरा के गड़हनी थाना क्षेत्र के अगिआंव मोड़ के समीप मौजूद एसबीआई एटीएम में हुई है।
वायरल फुटेज में देखा गया है। कि तीन बदमाश आराम से पहले गैस कटर से एटीएम मशीन काटते हैं. फिर 6.90 लाख रुपए लेकर भाग जाते है. घटना गड़हनी बाजार में अगिआंव मोड़ के पास गोविंद मार्केट में लगे स्टेट बैंक के एटीएम मशीन में हुई. घटना शनिवार सुबह 3:45 बजे की बताई जाती है. उस समय वारदात की भनक किसी को नहीं लगी. सुबह का उजाला होने पर स्थानीय लोगों ने देखा कि एटीएम का शटर उठा हुआ है. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।