भिलाई के खुर्सीपार थाना क्षेत्र के अंसारी टायर्स वर्क के संचालक वसीम अंसारी के घर में शनिवार देर रात लाखों की चोरी
भिलाई। अंसारी टायर वर्क के संचालक के घर लाखों की चोरी,परिवार के सभी लोग सो रहे थे, तभी कमरे से चोरी हो गए गहने , भिलाई के खुर्सीपार थाना क्षेत्र के अंसारी टायर्स वर्क के संचालक वसीम अंसारी के घर में शनिवार देर रात लाखों की चोरी हो गई। संचालक ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई है। वसीम ने बताया कि 4,5 लाख का सामान चोरी हुआ है वही पुलिस मात्र 80 हजार का सामान चोरी होना बता रही है।