क्रेडिट कार्ड बंद कराने के नाम पर लाखों की ठगी
अंबिकापुर। क्रेडिट कार्ड बंद कराने के नाम पर झांसे में लेकर फर्जी एप्लीकेशन डाउनलोड करवाकर ठगी करने वाले आरोपी को सीतापुर पुलिस एवं साइबर सेल की संयुक्त पुलिस टीम ने झारखण्डसे गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से ठगी की गई राशि 294000/- नगद एवं घटना में प्रयुक्त 2 मोबाइल, 4 ए.टी.एम. कार्ड बरामद किया गया है।पुलिस के मुताबिक़ जीवर्धन राम प्रधान उम्र 58 वर्ष निवासी कॉलेज रोड आमाटोली सीतापुर से 18 जनवरी कों एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्रार्थी के नंबर पर कॉल कर क्रेडिट कार्ड बंद कराने के नाम पर झांसे में लेकर फर्जी एप्लीकेशन डाउनलोड करवाकर ओ.टी.पी प्राप्त कर सिक्योरिटी मनी जमा करने की बात बोलकर अलग अलग ट्रांजेक्शन के माध्यम से कुल 319000/- रुपये की ठगी कर लिया था। आरोपी के कब्जे से ठगी गई रकम 294000/- नगद एवं घटना में प्रयुक्त 2 मोबाइल, 4 ए.टी.एम. कार्ड बरामद किया गया। मामले के आरोपी के विरुद्ध धारा 41(ए) सी.आर.पी.सी. के निहित प्रावधानों के अनुसार अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।प्रार्थी की रिपोर्ट पर सीतापुर मे धोखाधड़ी एवं आई. टी.एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। पुलिस ने साइबर सेल की सहायता से आरोपी के सम्बन्ध मे तकनिकी जानकारी प्राप्त कर पुलिस टीम कों देवघर झारखण्ड रवाना किया गया था। पुलिस टीम द्वारा मामले के आरोपी का पता तलाश कर पूछताछ किया गया। आरोपी द्वारा अपना नाम सोनू मण्डल ग्राम मालभांडरु झारखण्ड का होना बताया।