घायल को अस्पताल पहुंचाने कॉल कर बुलाया फिर चालक की कर दी हत्या, जंगल में मिली लाश

घायल को अस्पताल पहुंचाने कॉल कर बुलाया फिर चालक की कर दी हत्या, जंगल में मिली लाश

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक युवक की गाड़ी से टक्कर मारने के बाद पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि बुधवार देर रात किसी ने कॉल कर युवक को सड़क हादसे में घायल एक व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने के बहाने बुलाया था। करतला थाना पुलिस को गनियारी के जंगल में गुरुवार को एक युवक का शव पड़े होने की सूचना मिली थी। पुलिस पहुंची तो शव के पास ही एक बोलेरो भी खड़ी मिली। युवक की पहचान ग्राम नवाडीह सेंद्रीपाली निवासी अमित कुमार साहू (35) के रूप में हुई। पुलिस पूछताछ में परिजनों ने बताया कि अमित बोलेरो चलाने का काम करता था।बुधवार रात को उसके पास कॉल आया कि एक व्यक्ति का एक्सीडेंट हो गया है और उसे अस्पताल लेकर जाना है। इस पर अमित बोलेरो लेकर निकला था, लेकिन फिर नहीं लौटा। परिजनों ने बताया कि जब वह सुबह तक भी नहीं लौटा तो उन्हें लगा कि किसी काम से बाहर चला गया होगा। वहीं पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में पता चला है कि अमित को उसी की बोलेरो से टक्कर मारी गई। इसके बाद पत्थर से सिर कुचल दिया गया। करतला थाना प्रभारी प्रमोद डनसेना ने बताया कि हत्यारों का कुछ पता नहीं चल सका है। हत्या किन लोगों ने और क्यों की, ये जांच के बाद ही पता चल पाएगा।