DPS स्कूल की 150 शिक्षिकाओं ने कराई कैंसर जांच, 5 संदिग्ध मिले
भिलाई। डीपीएस स्कूल रिसाली में स्तन कैंसर की स्क्रीनिंग का आयोजन कलेक्टर और सीएमएचओ के मार्गदर्शन में रोटरी क्लब ऑफ भिलाई स्टील सिटी द्वारा किया गया। शिविर में 150 शिक्षिकाओं की जांच की गई जिसमें 5 शिक्षिकाओं के कैंसर के लक्षण पाए गए।विधायक वैशाली नगर ने भी जिला प्रशासन दुर्ग और रोटरी क्लब ऑफ भिलाई स्टील सिटी की इस पहल को सराहनीय कदम बताया। शिविर में उत्पाद विशेषज्ञ श्रीमती गंधाली और उनकी टीम, डीपीएस स्कूल रिसाली के प्रिंसिपल प्रशांत वशिष्ठ, रोटरी क्लब ऑफ भिलाई स्टील सिटी के अध्यक्ष, सचिव ललित वर्मा, राजदीप सेन तथा स्वास्थ्य विभाग से तुषार वर्मा का विशेष योगदान रहा।