किसान आंदोलन : शंभू बॉर्डर बना जंग का मैदान

किसान आंदोलन : शंभू बॉर्डर बना जंग का मैदान

चंडीगढ़. किसानों के दिल्ली कूच को लेकर शंभू व खनौरी बॉर्डर पर जेसीबी मशीनें व अन्य मशीनरी एकत्र करने के बाद हरियाणा पुलिस ने भी अपनी तैयारियां कर ली हैं। सूत्रों के अनुसार, किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने भी जेसीबी समेत हैवी मशीनरी मंगवा ली है। बॉर्डर पर पोकलेन मशीन तैनात कर दी गई है। कई एंबुलेंस भी मौके पर खड़ी हैं। इसके साथ ही हरियाणा पुलिस ने पंजाब पुलिस को पत्र लिखकर जरूरी कदम उठाने को कहा है। हरियाणा के आईजीपी कानून व्यवस्था हरदीप सिंह दून ने पंजाब डीजीपी को एक पत्र लिखा है, जिसमें लिखा है कि पंजाब की तरफ से प्रदर्शनकारियों की ओर से बेरिकेड्स को तोड़ने के लिए कई मशीनरी इकट्ठा किए जाने की सूचना मिल रही है। इससे पुलिस व अर्द्धसैनिक बलों को नुकसान पहुंच सकता है। इस बारे में पंजाब पुलिस जरूरी कदम उठाए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

shop no.F-188, first floor, Op. Dhillon Complex, Akashganga, Supela, Bhilai, Dist-Durg, Chhattisgarh Mob-8305081577, Email-kalamveernews@gmail.com