तालाब में डूबने से डेढ़ साल की मासूम बच्ची की मौत

तालाब में डूबने से डेढ़ साल की मासूम बच्ची की मौत

कांकेर। जिले के पखांजूर क्षेत्र के ग्राम पिवी नंबर 124 के डेढ़ साल की मासूम बच्ची तालाब में डूबने से हुई । प्राप्त जानकारी के अनुसार पीवी नंबर 124 निवासी गोविंदो मंडल की मासूम बच्ची दो अन्य बच्चों के साथ तालाब के किनारे खेल रही थी. इसी दौरान बच्ची तालाब में गिर गयी और डूब गयी. जब उसके माता-पिता और परिवार को घटना के बारे में पता चला, तो उन्होंने तुरंत लड़की को तालाब से बाहर निकाला और इलाज के लिए पखांजूर सिविल अस्पताल ले गए।