पानी पीने के बहाने घर में घुसे युवकों ने महिला पर चलाई गोली, हालत गंभीर
भरतपुर। जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसमे दो अज्ञात युवक पानी मांगने के बहाने घर में घुसे और महिला को गोली मार दी है. गोलीकांड में गंभीर रूप से घायल महिला को आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही एसपी चंद्रमोहन सिंह मौके पर पहुंचे। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।जानकारी के अनुसार, मनेन्द्रगढ़ से लगभग 10 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत सिरौली के वार्ड न.09 में रहने वाली कुंती पत्नी स्वर्गीय राम रुचि 50 वर्ष सोमवार की शाम अपने घर पर अकेली थी. इस दौरान दो युवक घर में आए और उनसे पीने के लिए पानी मांगे. माया जैसे ही पानी लेकर लौटी तो उन दो युवकों में से एक ने महिला पर फायर कर दिया और फरार हो गए. जब कुंती की पुत्री घर पहुंची और मां को आवाज लगाई तो अंदर के कमरे में उसकी मां छिपी हुई थी. घायल महिला को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है. जहां उसका इलाज जारी है।