राजनांदगांव कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल व महासमुंद के कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू मंगलवार को नामांकन दाखिल करेंगे
राजनांदगांव कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल व महासमुंद के कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू मंगलवार को नामांकन दाखिल करेंगे। राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र से नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने के साथ ही कांग्रेस के कार्यकर्ता शक्ति प्रदर्शन में शामिल होंगे। भूपेश बघेल नामांकन रैली के बाद सभा लेंगे। नामांकन दाखिले की तैयारी को लेकर राजनांदगांव शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने कहा कि शहर के स्टेट स्कूल मैदान में नामांकन दाखिले के दौरान सभा का आयोजन किया जाएगा। यहां से रैली निकालकर मां शीतला मंदिर प्रांगण में संपन्न होगी। नामांकन रैली में चरण दास महंत कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता राजनांदगांव पहुंचेंगे। महासमुंद लोकसभा क्षेत्र क़े कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू दोपहर 12 बजे नामांकन दाखिल करेंगे,वहीं कांकेर लोकसभा क्षेत्र क़े प्रत्याशी वीरेश ठाकुर तीन अप्रैल को सुबह 11 बजे नामांकन दाखिल करेंगे। यह भी पढ़ें