प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बस्तर प्रवास के पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने भाजपा और केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बस्तर प्रवास के पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने भाजपा और केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बस्तर प्रवास के पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने भाजपा और केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। बैज ने प्रधानमंत्री के बस्तर प्रवास से एक दिन पहले एक बयान जारी कर पूछा कि प्रदेश में आदिवासी समाज का 32 फीसद आरक्षण का बिल 15 महीने से राजभवन में भाजपा ने क्यों बंधक बनाया हुआ है।

पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने विधानसभा से सर्वसम्मति से आरक्षण संशोधन विधेयक पारित करवा कर राजभवन भेजा था, राजभवन उस पर हस्ताक्षर क्यों नहीं कर रहा है। राज्यपाल बदल गए, लेकिन हस्ताक्षर नहीं हुआ। राजभवन केंद्र सरकार के मंशानुरूप काम करता है। छत्तीसगढ़ के सर्वसमाज का आरक्षण क्यों बंधक बना हुआ है। इससे सबसे ज्यादा नुकसान आदिवासी समाज का हो रहा है। प्रधानमंत्री को बताना चाहिए कि भाजपा आदिवासी समाज से किस बात का बदला निकाल रही है।

फिर उठाया नगरनागर इस्पात संयंत्र का मुद्दा

बैज ने कहा कि विधानसभा चुनाव के समय मोदी ने बस्तर की जनता से कहा था नगरनार इस्पात संयंत्र का विनिवेशीकरण नहीं होगा, आज तक दीपम की वेबसाइट पर नगरनार विनिवेशीकरण किए जाने वाले संस्थानों में क्यों शामिल है। इससे भाजपा की बदनीयती सामने आती है। कांग्रेस बस्तर के आदिवासियों का अधिकार बिकने नहीं देगी। केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद नगरनार संयंत्र बेचने की प्रक्रिया रोकी जाएगी। केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद राजभवन से आरक्षण संशोधन विधेयक पर हस्ताक्षर करने को कहा जाएगा। मोदी अपने दूसरे कार्यकाल को पूरा कर चुके है लेकिन उनके दस साल के वादे आज भी अधूरे है।

बैज ने पूछे ये भी सवाल

बैज ने मोदी और भाजपा से सवाल किया कि देश के कुल बेरोजगारों में 83 प्रतिशत युवा क्यों हैं? सालाना दाे करोड़ नौकरियां कहां हैं? देश में 30 लाख सरकारी पद खाली क्यों हैं? हर परीक्षा का पेपर लीक क्यों होता है? कारपोरेट का करोड़ों का कर्ज माफ हो गया लेकिन किसानों की कर्ज माफी पर चुप्पी क्यों रखी गई है। महंगाई आज चरम पर होने से घर चलाना मुश्किल हो गया है।