सेंट्रल जेल में बंद निलंबित उप सचिव सौम्या चौरसिया की जमानत याचिका पर बहस टल गई
सेंट्रल जेल में बंद निलंबित उप सचिव सौम्या चौरसिया की जमानत याचिका पर आज की बहस टल गई है। अब जमानत याचिका पर 12 अप्रैल शुक्रवार को सुनवाई होगी। तकनीकी कारणों से जमानत याचिका पर सुनवाई बढ़ी। ईडी की स्पेशल कोर्ट में जमानत याचिका दायर की गई। सुप्रीम कोर्ट द्वारा जमानत याचिका खारिज करने के बाद पहली बार निचली कोर्ट में जमानत याचिका लगी है।
दूसरी ओर महादेव ऐप घोटाला मामले में जेल में बंद निलंबित पुलिसकर्मी चंद्रभूषण वर्मा की जमानत याचिका पर दोनो पक्षों की बहस पूरी हो गई है। दोनो पक्षों की बहस सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रखा है। रायपुर में पीएमएलए कोर्ट में जमानत याचिका लगी है।