आज होगा दादी रानी सती के मंगलपाठ

आज होगा दादी रानी सती के मंगलपाठ

दुर्ग। श्री सत्तीचौरा दुर्गा मंदिर, गंजपारा दुर्ग द्वारा चैत्र नवरात्र पर्व एवं 14 वां वार्षिक उत्सव के उपलक्ष्य पर दिनांक 12 अप्रैल मार्च 2024 दिन शुक्रवार को सत्तीचौरा गंजपारा दुर्ग में दादी रानी सती के मंगलपाठ का आयोजन किया गया है।
     श्री सत्तीचौरा मा दुर्गा समिति दुर्ग द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चैत्र नवरात्र पर्व एवं मंदिर का 14वाँ वार्षिक महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है जिसमें विभिन्न धार्मिक आयोजन आयोजित किए हैं,
    वार्षिकोत्सव के आयोजन में दिनांक 9 अप्रैल से 17 अप्रैल तक माताजी का महाअभिषेक एवं कन्या भोज का आयोजन भी प्रतिदिन किया जा रहा है, जिसमें कल दिनांक 11 अप्रैल को प्रातः 9 बजे मन्दिर परिसर में प्रकाश शर्मा परिवार द्वारा माताजी का अभिषेक किया गया, अभिषेक में विद्वान पंडित आचार्य डॉ विक्रांत दुबे एवं आचार्य डॉ अकाश दुबे द्वारा मंत्र उच्चारण के साथ विभिन्न प्रकार की औषधि दूध, दही पंचामृत से माताजी का महाअभिषेक कराया गया,
  चैत्र नवरात्र में प्रतिदिन के तरहअभिषेक के पश्चात कन्याभोज का आयोजन किया गया, जिसमें सर्वप्रथम कन्या पूजन किया गया ततपश्चात लगभग 80 कन्या माताओं को कन्या भोज कराया एवं एवं भेंट सामग्री देकर विदा किया गया।
    दिनाँक 12 अप्रैल को दोपहर 1 बजे से मंदिर परिसर में दादी रानी सती का मंगलपाठ का आयोजन किया गया है जिसमें भजन सम्राट अभिजीत जोशी, राजनांदगांव द्वारा सुंदर एवं मधुर गीतों के साथ मंगलपाठ किया जावेगा, इस आयोजन के लिए पिछले कुछ दिनों से महिलाओ द्वारा तैयारी की जा रही है।