लोकसभा चुनाव नजदीक आते-आते प्रदेश में नक्सलियों की चहल कदमी तेजी से बढ़ने लगी
कांकेर। लोकसभा चुनाव नजदीक आते-आते प्रदेश में नक्सलियों की चहल कदमी तेजी से बढ़ने लगी है। बता दें कि प्रदेश में तीन चरणों मों मतदान होने हैं। पहले चरण के मतदान को केवल दो दिन रह गए हैं। इसी बीच स्तर के कांकेर में जवानों की नक्सलियों से बड़ी मुठभेड़ की खबर सामने आई है। बताया जा रहा कांकेर के छोटेबैठिया थाना के कलपर के जंगल में मुठभेड़ हुई है। वहीं, इस मुठभेड़ में डबल डिजिट में नक्सलियों के मारे जाने की खबर मिली है। बता दें कि मुठभेड़ में 8 से 10 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। वहीं, मौके से एक AK-47 समेत इंसास रायफल भी बरामद किया गया। बता दें कि इस मुठभेड़ में BSF के इंस्पेक्टर समेत दो जवान भी घायल हुए हैं। हालांकि, मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की संख्या की पुष्टि नहीं हो पाई है। वहीं, एसपी इंद्रा कल्याण ऐलेसेला ने मुठभेड़ की पुष्टि की है।