स्कैमर ने महेंद्र सिंह धोनी के नाम से मांगे ₹600

स्कैमर ने महेंद्र सिंह धोनी के नाम से मांगे ₹600

भारत। खुद को धोनी बताकर स्कैमर ने 'बस से घर लौटने' के लिए मांगे ₹600; स्क्रीनशॉट सामने आयाखुद को एमएस धोनी बताकर एक स्कैमर ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक शख्स को मेसेज किया जिसका स्क्रीनशॉट सामने आया है। स्कैमर ने लिखा, "मैं एमएस धोनी... रांची के बाहरी इलाके में हूं... मैं अपना वॉलेट भूल गया हूं।" उसने कहा, "क्या आप मुझे बस से घर लौटने के लिए... फोनपे पर ₹600 भेज सकते हैं?... घर पहुंचते ही मैं... पैसे लौटा दूंगा।"