बिरनपुर सांप्रदायिक दंगे में 12 अरोपितों के विरुद्ध नए सिरे से केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

बिरनपुर सांप्रदायिक दंगे में 12 अरोपितों के विरुद्ध नए सिरे से केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

छत्‍तीसगढ़ सरकार की मांग पर सीबीआइ (CBI) ने बिरनपुर सांप्रदायिक दंगे में 12 अरोपितों के विरुद्ध नए सिरे से केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच के लिए सीबीआइ की टीम शनिवार को इंडिगो की रूटीन फ्लाइट से रायपुर पहुंची। इसके बाद सीबीआइ की टीम रायपुर एयरपोर्ट से सीधे दो इनोवा वाहन से बेमेतरा के लिए रवाना हुई।

माना जा रहा है कि टीम बेमेतरा के साजा थाने समेत वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात कर सकती है। साथ ही हिंसा की एफआइआर करवाने वाले पीड़ित समेत प्रत्यक्षदर्शियों से भी पूछताछ कर सकती है। सीबीआई की जांच टीम में एएसपी, डीएसपी और इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी मौजूद हैं। बतादें कि बिरनपुर सांप्रदायिक दंगे में वर्तमान में सभी आरोपित न्यायिक अदालत में है। भाजपा विधायक ईश्वर साहू के पुत्र भुवनेश्वर साहू की पिछले वर्ष आठ अप्रैल को उक्त दंगे में हत्या कर दी गई थी।