किरण सिंह देव ने राधिका खेड़ा के साथ हुई बदसलूकी के मामले में कांग्रेस की रीति-नीति पर जमकर हमला बोला
रायपुर ।भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा के साथ हुई बदसलूकी के मामले में कांग्रेस की रीति-नीति पर जमकर हमला बोला और सवाल दागा है कि राधिका खेड़ा के मामले में कांग्रेस जांच करने का दिखावा कर मामले कीलीपापोती क्यों कर रही है?श्री देव ने कहा कि जब यह घटना हुई, उसके ठीक दूसरे दिन कांग्रेस के नेशनल मीडिया कोऑर्डिनेटर पवन खेड़ा तो रायपुर में थे।अगर वह चाहते कि सचमुच राधिका खेड़ा को न्याय मिले तो वहीं आमने-सामने सारी बात सुनकर मामले का पटाक्षेप कर देते और सुश्री खेड़ा को न्याय दिलवा देते।श्री देव ने कांग्रेस प्रवक्ता सुश्री राधिका खेड़ा को विश्वास दिलाया है कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार के रहते उनको कुछ नहीं होगा, यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सुशासन की गारंटी है।छत्तीसगढ़ में भाजपा का शासन है, सुश्री खेड़ा पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराती हैं तो प्रदेश सरकार उनके साथ हर कदम पर खड़ी होकर, यथोचित कानूनी कार्रवाई कर न्याय दिलाएगी।