अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर दुर्ग जिले मे सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन
दुर्ग ज़िले के नेहरू नगर स्थित राधा कृष्ण मंदिर में भारत विकास परिषद ने अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में 17 जोड़ों ने एक-दूजे का हाथ थामा और अग्नि के सात फेरे लेकर सात जन्मों तक साथ रहने का वचन लिया।
भारत विकास परिषद के द्वारा पूरे भारत में हर साल अक्षय तृतीय का शुभ मुहूर्त में सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाता है। भिलाई में ये लोग लगातार कई सालों से आयोजन करते आ रहे हैं। इस बार राधा कृष्ण मंदिर में 17 जोड़ों की शादी पूरे हिंदू रीति रिवाज के साथ करवाई गई।