छत्तीसगढ़ में 3 साल की बेटी को महिला सरपंच ने जंगल में छोड़ा, भूख-प्यास से हुई मौत
छत्तीसगढ़ के मुंगेली में एक महिला सरपंच संगीता पंद्राम अपनी 3-वर्षीय बेटी को जंगल में छोड़ आई और भूख-प्यास से उसकी मौत हो गई है। बकौल रिपोर्ट्स, पति से झगड़े के बाद संगीता दोनों बच्चों को लेकर पैदल मायके निकल गई थी लेकिन लौटी तो बच्ची उसके साथ नहीं थी। पुलिस हत्या के ऐंगल से भी जांच कर रही है।