छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के सहसपुर लोहारा ब्लाॅक के कोयलारी गांव में डायरिया की कहर से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई

छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के सहसपुर लोहारा ब्लाॅक के कोयलारी गांव में डायरिया की कहर से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई

मिली जानकारी के मुताबिक गांव में डायरिया का पहला केस 6 मई को आया था, जहां एक ही परिवार के 4 सदस्यों को उल्टी- दस्त थी। उसी दिन डायरिया के 7 प्रकरण सामने आए थे। इसके बाद रोज ही मरीज मिलने लगे। स्वास्थ्य विभाग ने गांव के ही हाईस्कूल में कैंप लगाया है, जहां बीमार लोगों का इलाज किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के सहसपुर लोहारा ब्लाॅक के कोयलारी गांव में डायरिया की कहर से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई, जबकि 50 से ज्यादा ग्रामीण बीमार हैं। बताया जा रहा है कि कुएं का दूषित पानी पीने के कारण ग्रामीणों की तबीयत बिगड़ी है। गांव के भाटापारा वार्ड- 1 से 3 के रहवासी सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं।