केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया
रायपुर के साहेब सिंह होरा ने 12वीं में 97.6% अंक प्राप्त किए हैं। साहेब सिंह केपीएस के स्टूडेंट हैं और क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट बनना चाहते हैं। वहीं 10वीं में बिलासपुर के जैन इंटरनेशनल स्कूल के प्रांशु अग्रवाल ने 99 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। CBSE के स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट results.cbse.nicin या cbseresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। छत्तीसगढ़ से 12वीं में 30 हजार 795 बच्चे परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड है। इसमें से 30 हजार 538 बच्चे एग्जाम में शामिल हुए। वहीं, 79.69% बच्चे पास हुए। भुवनेश्वर रीजन में 12वीं का 83.34% और 10वीं का 92.03% गया है।