एकता नगर मुक्तिधाम के पास से लोक निर्माण विभाग की ओर से भिलाई-3 से सीधे अकलोरडीह जाने के लिए रास्ता बनाया जा रहा
जिस समय ये हादसा हुआ, वहां कोई नहीं था, इससे बड़ा हादसा टल गया। सांसद प्रतिनिधि विपिन चंद्राकर ने कहा कि संबंधित विभाग के अफसरों द्वारा नियमित निरीक्षण नहीं करने की वजह से यह हादसा हुआ है। इस लापरवाही के लिए संबंधितों पर कार्रवाई की जाए। भिलाई। एकता नगर मुक्तिधाम के पास से लोक निर्माण विभाग की ओर से भिलाई-3 से सीधे अकलोरडीह जाने के लिए रास्ता बनाया जा रहा है। मुक्तिधाम की दीवार से सटाकर करीब 2 महीने से निर्माण सामग्री रखी गई थी, जिसके दबाव में मुक्तिधाम की दीवार टूटकर गिर गई।