दुर्ग जिले के पाटन क्षेत्र में प्रतिबंधित लकड़ी कौहा की लगातार तस्करी की जा रही
दुर्ग जिले के पाटन क्षेत्र में प्रतिबंधित लकड़ी कौहा की लगातार तस्करी की जा रही है। खेतों से हरे भरे पेड़ों को काटकर इसे आरा मिल में काटकर बेचा जा रहा है। दुर्ग डीएफओ ने इन तस्करों पर कार्रवाई करते हुए 4 दिन के भीतर 7 गाड़ी लकड़ी जब्त किया है।
दुर्ग डीएफओ चंद्रशेखर शंकर परदेशी ने बताया कि, औरी गांव से कोचियों के जरिए कौहा के हरे भरे पड़े काटकर आरा मिल में खपाया जा रहा है। डीएफओ ने एसडीओ और रेंजर को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। पाटन की वन विभाग की टीम को अलर्ट किया। पाटन टीम से बीट इंचार्ज गोविंद देशमुख, वेद प्रकाश यादव और वीना साहू सुबह तड़के गाड़ी को पकड़ने के लिए घेराबंदी की।