छत्तीसगढ़ के रायपुर में कर्ज और गरीबी से तंग आकर एक तबला वादक लुटेरा बन गया
छत्तीसगढ़ के रायपुर में कर्ज और गरीबी से तंग आकर एक तबला वादक लुटेरा बन गया। आरोपी कर्ज उतारने चेन स्नैचिंग करने लगा। रायपुर में 3 महिलाओं को शिकार बनाया। आरोपी के पास से सोने की 3 चेन बरामद की गई है। पूरा मामला राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है।मिली जानकारी के मुताबिक चेन स्नेचिंग का आरोपी कुमार पंडित तबला वादन का काम करता था। पिछले कई महीने से आर्थिक रूप से परेशान था। कर्ज में भी डूबा हुआ है। गरीबी से छुटकारा पाने के लिए महिलाओं से चेन लूटने लगा।