छत्तीसगढ़ की इकलौती कांग्रेस सांसद ज्योत्सना महंत ने अपनी जीत और बीजेपी की सरोज पांडेय की हार को लेकर बयान दिया
छत्तीसगढ़ की इकलौती कांग्रेस सांसद ज्योत्सना महंत ने अपनी जीत और बीजेपी की सरोज पांडेय की हार को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सरोज पांडेय ने मेरे बारे में कुछ ऐसी बातें कही थीं, जो वहां के मतदाताओं और हमारे कांग्रेस कार्यकर्ताओं दोनों को बुरी लगीं। पहले मुझे वे भाभी कहती थीं, अब बोलेंगी कि नहीं मुझे नहीं पता।ज्योत्सना महंत ने कोरबा के मतदाताओं का धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने मुझे दूसरी बार सेवा का अवसर दिया है। मैं अपनी जीत का सेहरा कोरबावासियों, हमारे कार्यकर्ताओं और अपने परिवार के सिर बंधना चाहती हूं। इन लोगों ने बहुत मेहनत की। इसी का नतीजा है कि हम कोरबा जीत सके।