एक युवक बुधवार सुबह सराफा व्यापारी का गहनों से भरा बैग लेकर भाग निकला

एक युवक बुधवार सुबह सराफा व्यापारी का गहनों से भरा बैग लेकर भाग निकला

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक युवक बुधवार सुबह सराफा व्यापारी का गहनों से भरा बैग लेकर भाग निकला। सराफा कारोबारी सुबह दुकान खोलने के लिए पहुंचा था। इस दौरान बैग को बाइक पर रखकर दुकान के सामने सफाई करने लगा। तभी एक युवक आया और बैग लेकर भाग निकला। वारदात सरकंडा थाना क्षेत्र की है।जानकारी के मुताबिक, इमलीपारा निवासी जवाहर प्रसाद सोनी (62) की सरकंडा के अशोक नगर में मां भवानी ज्वैलर्स बलौदा वाले के नाम से दुकान हैं। बताया जा रहा है कि बैग में 8 किलो चांदी और 80 ग्राम सोना था। इसकी बाजार कीमत करीब 15 लाख रुपए बताई जा रही है। पूरी घटना CCTV में कैद हुई है।