छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में रिहायशी इलाके में तेंदुआ घुस गया

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में रिहायशी इलाके में तेंदुआ घुस गया

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में रिहायशी इलाके में तेंदुआ घुस गया है, जिससे इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है। बताया जा रहा है कि भानुप्रतापपुर बस स्टैंड के पास सुबह तेंदुआ पेड़ पर बैठा हुआ देखा। आनन-फानन में वन विभाग को सूचना दी गईतेंदुआ देखें जाने की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। तेंदुए को शहर से बाहर निकालने की कोशिश कर रही है। तेंदुआ ऊंचे आम पेड़ पर बैठा हुआ है, जिसकी निगरानी वन विभाग कर रहा है।लोगों को घरों के अंदर रहने निर्देश दिए गए

वहीं इलाके में पुलिस तैनात की जा रही है। साथ ही आसपास के लोगों को घरों के अंदर रहने निर्देश दिए गए हैं। भानुप्रतापपुर वन परिक्षेत्र अधिकारी अधिकारी मोहन नेताम ने बताया कि वार्ड क्रमांक 15 संतोषी पारा के पास में ही जंगल है।