छत्तीसगढ़ के कोरबा में पत्नी के दूसरे से बात करने पर पति ने पत्नी की हत्या कर दी

छत्तीसगढ़ के कोरबा में  पत्नी के दूसरे से बात करने पर पति ने पत्नी की हत्या कर दी

छत्तीसगढ़ के कोरबा में दूसरे से पत्नी के बात करने पर पति ने उसकी हत्या कर दी। आरोपी ने पत्नी पर फावड़े से वार किए। उसके मरने के बाद शव को खेत में फेंक दिया और भाग निकला। पति को अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह था। मामला कोरबा चौकी क्षेत्र का है।जानकारी के मुताबिक, जल्के गांव निवासी मंगली बाई (32) की शादी बसंत पोया (35) से हुई थी। आरोप है कि बसंत ने घर के आंगन में ही मंगली पर फावड़े से कई वार कर दिए। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची तो घर में कोई नहीं था, लेकिन आंगन पूरा खून से सना हुआ मिला।