बिलासपुर में मार्केटिंग कंपनी में इन्वेस्ट करने पर डबल इनकम का लालच देकर 94 लाख रुपए की ठगी कर ली गई

बिलासपुर में मार्केटिंग कंपनी में इन्वेस्ट करने पर डबल इनकम का लालच देकर 94 लाख रुपए की ठगी कर ली गई

बिलासपुर में मार्केटिंग कंपनी में इन्वेस्ट करने पर डबल इनकम का लालच देकर 94 लाख रुपए की ठगी कर ली गई। शुरुआत में पीड़ितों को झांसा देने के लिए पैसे दिए गए, जिसके बाद मोटी रकम वसूली कर जमा पैसों को हड़प लिया गया। मामले में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से गहने, बाइक बरामद किया गया है। पूरा मामला पचपेड़ी थाना क्षेत्र का है।ध्रुर्वाकारी निवासी रमिता भारद्वाज और पचपेडी की निर्मला रात्रे ने पुलिस को बताया कि धुर्वाकारी में रहने वाली राधिका भारद्वाज, नागेंद्र भारद्वाज और देवेंद्र भारद्वाज ने करीब साल भर पहले उनसे संपर्क किया। इस दौरान उन्होंने मार्केटिंग में पैसा लगाने से दोगुना फायदा होने की बात कही।