सहकारी विकास समिति की प्यून अपने पति और एक अन्य शख्स के साथ मिलकर 21 लाख 58 हजार 330 रुपए का गबन किया
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति की प्यून अपने पति और एक अन्य शख्स के साथ मिलकर 21 लाख 58 हजार 330 रुपए का गबन किया है। अब इस मामले के खुलासे के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।मिली जानकारी के मुताबिक लेखापाल प्यून को बैंक में पैसे जमा करवाने देती थी। इसके बाद प्यून अपने पति को बैंक भेजती थी। पति फर्जी सील लगाकर पैसे रख लेता था। रिसिप्ट पत्नी को लौटाता था। अब इस मामले के खुलासे के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल, प्रार्थी नरेश मिंज ने पुलिस को बताया कि, दंतेवाड़ा लाइवलीहुड कॉलेज में अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मार्या. के तहत विभिन्न योजनांतर्गत हितग्राहियों को लोन दिया गया है। हितग्राहियों से प्रति माह EMI वसूली कर कार्यालय के लेखापाल सुरेखा आयगर बैंक पर्ची भरकर बैंक में जमा करने के लिए कार्यालय में पदस्थ प्यून गौरी मंडावी को दिया करती थी।