छत्तीसगढ़ के भिलाई के कैंप क्षेत्र में संचालित मदरसे से 14 साल का अयान राइन 4 चार दिन से लापता

छत्तीसगढ़ के भिलाई के कैंप क्षेत्र में संचालित मदरसे से 14 साल का अयान राइन 4 चार दिन से लापता

छत्तीसगढ़ के भिलाई के कैंप क्षेत्र में संचालित मदरसे से 14 साल का अयान राइन 4 चार दिन से लापता है। परिजनों ने काफी तलाश की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। इसके बाद परिजनों ने छावनी थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस बच्चे की तलाश में जुटी हुई है।अयान की मां शकीला खातून ने बताया कि 5 जुलाई की शाम घर से कुछ दूरी पर स्थित चटाई क्वॉर्टर मदरसा में वो पढ़ने गया था, लेकिन वो वहां नहीं पहुंचा। कुछ समय बाद मदरसे के हाफ़िज़ का उनके पास फ़ोन आया कि अयान मदरसे नहीं आया है। इससे परिजन चौंक गए और उसको खोजने निकल गए।

शाम को खुद अयान को मदरसे तक छोड़ा

उनका कहना है कि जब वो शाम को खुद अयान को मदरसे छोड़कर आए हैं तो फिर वो कहां चला गया। मोहम्मद अजहरुद्दीन ने बताया कि हर शुक्रवार उसकी मदरसे में छुट्टी रहती है, तो वो घर आ जाता है। इसके बाद अगले दिन फिर से मदरसे तक छोड़कर आते हैं।