दुर्ग जिले में मंगलवार देर रात शादी से 3 दिन पहले युवती ने तालाब में कूदकर खुदकुशी कर ली
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में मंगलवार देर रात शादी से 3 दिन पहले युवती ने तालाब में कूदकर खुदकुशी कर ली। परिवार में एक साथ दो बहनों और एक भाई की शादी होने वाली थी। भाई की हल्दी रस्म के बाद छोटी बहन ने आत्मघाती कदम उठाया है। घटना नंदिनी थाना क्षेत्र की है।थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि, मेडेसरा निवासी राजेश जोशी की बेटी तेजश्वनी जोशी (19) उसकी बड़ी बहन और भाई गजपाल जोशी तीनों की एक साथ शादी तय हुई थी। आशंका है कि तेजश्वनी को यह शादी पसंद नहीं थी। इसलिए उसने मंगलवार देर रात तालाब में कूदकर आत्महत्या कर ली।