छत्तीसगढ़ के जीपीएम जिले में दो अलग-अलग गांवों में सांप के काटने से 2 लोगों की मौत
छत्तीसगढ़ के जीपीएम जिले में दो अलग-अलग गांवों में सांप के काटने से 2 लोगों की मौत हो गई। विजय अगरिया और गर्भवती रोशनी भरिया आधी रात को अपने-अपने घर पर सो रहे थे, तभी सांप ने काट लिया। एक घटना गौरेला थाना क्षेत्र के भस्कुरा गांव और दूसरी पेंड्रा थाना क्षेत्र के कुड़कई गांव की है।जानकारी के मुताबिक, सर्पदंश के बाद दोनों को परिजन झाड़ फूंक कराने के लिए बैगा के पास ले गए। इसके बाद जड़ी-बूटियों के माध्यम से इलाज किया जा रहा था। जब कोई राहत नहीं मिली, तो दोनों को अस्पताल ले गए। जहां उनकी मौत हो गई।