छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में 3 दिनों में मलेरिया से पोटाकेबिन की 2 छात्राओं की मौत हो गई

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में 3 दिनों में मलेरिया से पोटाकेबिन की 2 छात्राओं की मौत हो गई

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में 3 दिनों में मलेरिया से पोटाकेबिन की 2 छात्राओं की मौत हो गई। एक ने जगदलपुर के मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ा है, जबकि दूसरी छात्रा की मौत शनिवार रात बीजापुर जिला अस्पताल में हुई है। पोटाकेबिन और आश्रम के कुल 187 बच्चों की रिपोर्ट मलेरिया पॉजिटिव आई है।जानकारी के मुताबिक, भोपालपट्टनम इलाके के संगमपल्ली पोटाकेबिन में पढ़ने वाली तीसरी की छात्रा वैदिका जव्वा (9) ने मलेरिया से दम तोड़ दिया है। पिछले कुछ दिनों से बीमार थी। पोटाकेबिन में ही रहकर इलाज करा रही थी।