बलौदाबाजार हिंसा मामले में लगातार गिरफ्तारी
बलौदाबाजार हिंसा मामले में लगातार गिरफ्तारी हो रही है। अब 15 जुलाई को हिंसा के मुख्य साजिशकर्ता मोहन बंजारे को गिरफ्तार किया गया है। इसे हिंसा का मास्टरमाइंड भी कहा जा सकता है, क्योंकि मोहन बंजारे ने ही आंदोलन के दिन मंच संचालन किया था। साथ ही भड़काऊ भाषण भी दिया था।
मोहन बंजारे समेत 4 आरोपियों को पकड़ा गया है। 10 जून को हुई हिंसा के बाद से अब तक कुल 163 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष शैलेंद्र बंजारे, NSUI विधानसभा अध्यक्ष सूर्यकांत वर्मा भी शामिल हैं। इनके अलावा भीम आर्मी के प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रदेश महासचिव को भी पुलिस ने हिंसा मामले में पकड़ा है।
सरकारी टीचर है मोहन बंजारे
मोहन बंजारे ने धरना प्रदर्शन में मंच संचालक का काम किया।
आंदोलन की रणनीति बनाकर दूसरे जिलों से लोगों को बलौदाबाजार में इकट्ठा किया था।
बताया जा रहा है कि, मोहन बंजारे सरकारी टीचर के साथ ही गोड़ा गांव के स्कूल का प्रभारी प्राचार्य है।
इनकी पत्नी पलारी नगर पंचायत से कांग्रेस की पार्षद हैं।
मोहन बंजारे प्रगतिशील सतनामी समाज का युवा अध्यक्ष भी है।