रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र में बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में लूट की घटना को अंजाम दिया
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र में बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में लूट की घटना को अंजाम दिया। चार बदमाशों ने मिलकर 25 टन सरिया लोड ट्रक को लूट लिया और खाली ट्रक के साथ चालक को आंखो में पट्टी बांधकर ओडिशा ले जाकर छोड़ दिया।मामले की सूचना पर पुलिस ने अपराध दर्ज किया और जांच शुरू की। पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके एक आरोपी लूट का मुख्य आरोपी है और एक सरिया खरीदने वाला व्यवसायी है। वहीं पुलिस ने मामले में लूट का सरिया सहित 31 लाख के अन्य सामान जब्त किए हैं।
सुरजपुर पहुंचने से पहले लूटा ट्रक
SP दिव्यांग पटेल ने बताया कि 23 जून को ग्राम सराईपाली गेरवानी स्थित श्री रूपानाधाम स्टील प्रा.लि. कंपनी के एचआर डिपार्टमेंट के अभिषेक उपाध्याय ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 22 जून को स्टील प्लांट से ट्रक में चालक मुजाहिद खान 25 टन सरिया लोड कर रमानुजनगर, सूरजपुर के लिए रवाना हुआ था। लेकिन धरमजयगढ़ सिसरिंगा घाटी पहुंचने के बाद ड्राइवर का मोबाइल स्विच ऑफ आया।