रायपुर में सेक्स रैकेट का हुआ भंडाफोड़,1 महिला तथा 4 पुरुष गिरफ्तार
रायपुर। राजधानी रायपुर के नजदीक स्थित मुजगहन में लम्बे समय से चल रहे सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है, जिसमें एक 4 युवतियों और चार पुरुषों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की इस कार्यवाही में कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे।सूचना पर इस मामले की जांच एसएसपी संतोष सिंह और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कीर्तन राठौर के निर्देशन में की गई। नगर पुलिस अधीक्षक अटल नगर नवारायपुर डीएसपी आईयूसीए डब्ल्यू ललिता मेहर, निरीक्षक अजीत सिंह, उपनिरीक्षक शशि पैकरा, हरिप्रसाद देवता, और महिला रक्षा टीम से स्वलेहा शेख, पद्मा, पुष्पा एक्का, हेमलता वर्मा, और कामिनी तिग्गा ने संयुक्त रूप से इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। जानकारी के मुताबिक देह व्यापार करवाने वाली महिला लड़कियों को बहला फुसलाकर व पैसो का लालच देकर यह कार्य करवाया करती थी|पुलिस काफी दिनों से मौके की तलाश में थी | छापेमारी के दौरान दो किशोरी आपत्तिजनक स्तिथि में पाई गयी|
जांच के दौरान, मुजगहन क्षेत्र में चल रहे इस अनैतिक देह व्यापार का पर्दाफाश हुआ। पुलिस ने इस सेक्स रैकेट की संचालिका एक महिला और चार पुरुषों को गिरफ्तार किया। आरोपी इस प्रकार हैं:
1. महेश व्यास, उम्र 27 साल, निवासी गोकुल चंद्रमा मंदिर के पास, बुढापारा थाना कोतवाली, जिला रायपुर।
2. तेजेन्दर सिंह, उम्र 21 साल, निवासी शीतला मंदिर के पीछे, आमापारा थाना आजाद चौक, जिला रायपुर।
3. शिवेन्द्र निषाद, उम्र 21 साल, निवासी ग्राम कन्हेरा।
4. डीसी कुमार देवदास, उम्र 24 साल, निवासी ग्राम कन्हेरा।
गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ थाना मुजगहन में धारा 3, 4, 5, 7 अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956 के तहत मामला दर्ज किया गया है। सभी आरोपियों को रिमांड के लिए न्यायालय में पेश किया गया है।