छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई में में रविवार शाम एक युवक पर जानलेवा हमला हुआ
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई में में रविवार शाम एक युवक पर जानलेवा हमला हुआ है। आरोपी ने धारदार चाकूनुमा हथियार से उसका पेट फाड़ दिया। इससे उसकी अंतड़ियां ही बाहर आ गईं। युवक का इलाज जिला अस्पताल दुर्ग में चल रहा है। पूरा मामला खुर्सीपार थाना क्षेत्र के खुर्सीपार का है।रविवार देर शाम लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला में एक युवक घायल अवस्था में पहुंचा था। उसे खुर्सीपार पुलिस लेकर पहुंची थी। पूछने पर पता चला कि युवक पर जनलेवा हमला हुआ है। वो देवार पारा का रहने वाला है। उसका नाम उदय देवार पिता बाबा देवार है।