मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में एक युवक की बेरहमी से धारदार हथियार से हत्या कर दी गई

मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में एक युवक की बेरहमी से धारदार हथियार से हत्या कर दी गई

छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में एक युवक की बेरहमी से धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि कनपटी और चेहरे पर कई वार किए गए हैं। लाश को सड़क किनारे फेंक कर हत्यारे भाग निकले। जांच के लिए पुलिस ने डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया है। मामला मनेंद्रगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र का है।जानकारी के मुताबिक, बिहारपुर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास सोमवार सुबह लोगों ने युवक की लाश देखी। मनेंद्रगढ़ पुलिस को तत्काल सूचना दी। मनेंद्रगढ़ SDOP ए. टोप्पो, टीआई अमित कश्यप के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। युवक का शव औंधे मुंह पड़ा हुआ मिला। गले से काफी मात्रा में खून निकलकर जमीन पर फैला मिला।